जब मैंने कहा
मुझे तुमसे प्यार है।
तुमने कुछ नहीं कहा
बस
तुम हँस दीं।
जब मैंने कहा
मैं तुम्हें चाहता हूँ बेपनाह
तुमने कुछ नहीं कहा
बस
मेरे होंठों पर अपनी उँगलियाँ रख दीं।
जब मैंने कहा
चलो, आज फिल्म देखने चलें?
तुमने कुछ नहीं कहा
बस
मुस्कुराई और क्लास में चलीं गईँ।
जब मैंने कहा
चलो पार्क में चलें
तुमने कुछ नहीं कहा
बस मेरा हाथ थामा
और चल दीं।
जब मैंने पूछा
शादी करोगी मुझसे?
तुमने लगभग हाथ झटकते हुए कहा
आर यू मैड..
आज के बाद हम कभी नहीं मिलेंगे।
मुझे तुमसे प्यार है।
तुमने कुछ नहीं कहा
बस
तुम हँस दीं।
जब मैंने कहा
मैं तुम्हें चाहता हूँ बेपनाह
तुमने कुछ नहीं कहा
बस
मेरे होंठों पर अपनी उँगलियाँ रख दीं।
जब मैंने कहा
चलो, आज फिल्म देखने चलें?
तुमने कुछ नहीं कहा
बस
मुस्कुराई और क्लास में चलीं गईँ।
जब मैंने कहा
चलो पार्क में चलें
तुमने कुछ नहीं कहा
बस मेरा हाथ थामा
और चल दीं।
जब मैंने पूछा
शादी करोगी मुझसे?
तुमने लगभग हाथ झटकते हुए कहा
आर यू मैड..
आज के बाद हम कभी नहीं मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें