शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

बहुत देर कर दी सनम कहते-कहते

जब मैंने कहा
मुझे तुमसे प्यार है
तुमने कुछ नही कहा
बस
तुम हँस दीं ।

जब मैंने कहा
मैं तुम्हें चाहता हूँ बेपनाह
तुमने कुछ नही कहा
बस,अपनी उँगलियाँ मेरे होंठो पे रख दीं ।

जब मैंने कहा
चलो आज फिल्म देखने चलते हैं
तुमने कुछ नही कहा
तुम मुस्कुराईं और क्लास लेने चलीं गईं ।

जब मैंने कहा
शाम मस्तानी है पार्क में चलें क्या ?
तुमने तब भी कुछ नही कहा
मेरा हाथ थामा और चल दीं ।

जब मैंने कहा
शादी करोगी मुझसे
तुमने कहा- पागल हो गए हो क्या ?
आज के बाद हम कभी नही मिलेंगे ।
(पुन:प्रकाशित )

4 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत सही!!

वाणी गीत ने कहा…

बहुत बुरा हुआ..हमारी पूरी सहानुभूति आपके साथ है..!!

निर्मला कपिला ने कहा…

आज कल यही होता है बच के रहियेगा भाइ शुभकामनायें

तरुण गुप्ता ने कहा…

वाणी गीत आप तो इमोशनल हो गयी . खैर शुक्रिया