सोमवार, 27 अक्तूबर 2008

दिवाली मुबारक हो





कल दीपावली है

कुछ लोग

पटाखे जलाएंगे

कुछ लोग

दिल ।

एक तबका वो होगा

जिसके बंग्लो और कोठियो पर

लड़ियों की जगमगाहट होगी

कीमती मोमबत्तियाँ और दिये जलेंगे

और एक वो

जहाँ शायद चूल्हा भी ना जले ।


शराब की

सप्लाई के साथ डिमांड भी बढ़ जाएगी

जुआरियों के लिए

जश्न का दिन होगा कल

ना जाने कितनो की दिवाली होगी

और कितनो का दिवाला निकलेगा ।


राजधानी में पुलिस

अपनी जेब गरम करेगी ।


घरों में

लक्ष्मी की पूजा होगी

लेकिन बाहर लक्ष्मी,

लक्ष्मी की आस में

लक्ष्मणरेखा पार कर रही होगी ।


ऐसे ही दिवाली मनेगी

हर साल मनती है

मैं पिछले कई सालों से

यही देखता आया हूँ

'दिवाली मुबारक हो ' के पोस्टर

चौराहों पर चिपके मिलेंगे

जिसमें बेगै़रत नेता

बदसूरत छवि लिए

हाथ जो़ड़े दिखेंगे ।

जो इन्हीं पोस्टरों के पीछे से कहेंगे

कि

चाहे किसी के पास कुछ हो

या ना हो

भले ही किसी के घर में

आग लगे-चोरी हो

चाहे दिल्ली में कोई

सुरक्षित हो या ना हो

चाहे कहीं पर भी लोग मरें-ब्लास्ट हो

पर सभी को

हमारी तरफ़ से

"दिवाली मुबारक हो ।"

(पुन: प्रकाशित )

7 टिप्‍पणियां:

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

सुंदर कविता के लिए बधाई।

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ...
दीवाली आप और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए।

manvinder bhimber ने कहा…

कविता के लिए बधाई।

दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

तरुण गुप्ता ने कहा…

HAPPY DIWALI TO ALL OF YOU WITH GREAT POMP AND SHOW

Udan Tashtari ने कहा…

दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

जितेन्द़ भगत ने कहा…

कवि‍ता अच्‍छी लगी। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` ने कहा…

सच बयान किया है आपने -
पर दीवाली आयेगी और चली भी जायेगी --

kuchbaate.blogspot.com ने कहा…

लक्ष्मी की पूजा होगी

लेकिन बाहर लक्ष्मी,

लक्ष्मी की आस में

लक्ष्मणरेखा पार कर रही होगी ।

ya aaj ki shachi hai, per aap ki ya panktiya har laxmi per saak ki sui uth rahe hai, jo mare hisab sa galat hai? aap har kisi ka bare mai ya baat nahi kaha saake?